Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 May 2022 11:36 am IST


चमोली : एसडीएम कार्यालय परिसर में क्लास दूसरे दिन भी जारी


राजीव गांधी आवासीय अभिनव विद्यालय जोशीमठ के बंद होने के आदेश के बाद छात्रों एवं अभिभावकों का गुस्सा फिलहाल शान्त होता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को इस स्कूल में अध्यनरत सभी छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावक एवं क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर जोशीमठ राइका तिराहे से तहसील तक व्यापक जलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद जहां स्थानीय लोगों ने तहसील में धरना दिया तो वहीं छात्रों ने दूसरे दिन भी एसडीएम कार्यालय के बाहर अपनी पाठसाला खुले आसमान के नीचे जारी रखी। विद्यालय में अध्यनरत 54 छात्र छात्राये स्कूल डैस व स्कूल बैग दोपहर 2 बजे तक तहसील परिसर में अपनी पढाई करते नजर आये। बच्चों का कहना है जब तक उनका विद्यालय पुनः संचालित नहीं होता वो इसी तरह तहसील में आकर अपनी कक्षाओं का संचालन स्वयं करते रहेंगे।