कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला सबसे पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस सीजन 16 का ग्रैंड फिनाले जल्द होने वाला है, लेकिन इससे पहले घरवालों के बीच खूब तकरार भी देखी जा रही है। टीना के बाहर जाने के बाद हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बवाल हुआ। शो की शुरुआत में अर्चना और प्रियंका शिव और स्टैन की बातें करती हुईं नजर आती हैं। इसी दौरान स्टैन और अर्चना के बीच झगड़ा होने लगता है, तभी प्रियंका भी झगड़े में कूद पड़ती है, और स्टैन की प्रियंका से बहस शुरू जाती है। इस लड़ाई के बीच शिव अर्चना से कहते दिखते हैं कि उकसाने वाला गेम खेलते रहो।
इस बहस के बाद बिग बॉस शिव और प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि उन्हें इसलिए बुलाया गया है क्योंकि वह समझते हैं कि दोनों चीजों को ठीक तरह से समझते हैं। बिग बॉस बताते हैं कि घर में किसी भी जाति, धर्म या किसी के काम पर कमेंट करने की सख्त मनाही है। बिग बॉस कहते हैं कि अगर आप दोनों का नाम लेकर कोई इस तरह की बात को बढ़ावा देता है तो आप लड़ने की बजाय इसे रोकने का प्रयास करें। शो के इस एपिसोड में आगे शालीन, शिव, स्टैन और निमृत को भूत की कहानी सुनाकर डराते नजर आते हैं। वह घरवालों को बताते हैं कि घर में रूह है। वे कहते हैं कि घर के पर्दे रूह की वजह से हिलते दिखते हैं। शालीन की कहानी सुनकर शिव और स्टैन डरे हुए नजर आते हैं।