DevBhoomi Insider Desk • Wed, 30 Mar 2022 5:08 pm IST
ऑस्कर अवार्ड विजेता विल स्मिथ का हरिद्वार में अटूट रिश्ता
हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को ऑस्कर मिलने पर दुनियाभर के प्रशंसक खासे उत्साहित हैं। विल स्मिथ का हरिद्वार से करीबी जुड़ाव रहा है। वे धार्मिक परंपराओं और ज्योतिष विद्या पर अटूट विश्वास रखते हैं। उनका यही विश्वास 2018 में उनको हरिद्वार खींचकर ले आया। स्मिथ ने हरिहर आश्रम में रुद्राभिषेक और मां गंगा का पूजन किया। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा. प्रतीक मिश्रपुरी से खुद की जन्म कुंडली भी बनवाई। विल की हस्तरेखा और कुंडली देखकर ज्योतिषाचार्य डा. प्रतीक मिश्रपुरी ने 2022 में उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलने की घोषणा की थी। हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ के दुनियाभर में चाहने वाले हैं। हॉलीवुड अभिनेता सल्वेस्टर एंड निकोल किडमैन के सुझाव पर विल स्मिथ हरिद्वार पहुंचे थे। सल्वेस्टर ने अपने बेटे के निधन पर उसकी आत्मा की शांति के लिए 2014 में हरिद्वार में पिंडदान करवाया था। इसके बाद से सल्वेस्टर और निकोल किडमैन का हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य डा. प्रतीक मिश्रपुरी से गहरा नाता जुड़ गया। डा. मिश्रपुरी उनसे मिलने कैलिफोर्निया भी गए थे।