Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 11:01 am IST


नैनीताल : माल रोड में पड़ रही दरारें बढ़ा रही चिंता


 माल रोड पर लगातार खतरा तेजी से बढ़ रहा है. शहर की माल रोड पर करीब 10 मीटर लंबी दरारें पड़ गई हैं. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इन दरारों को भरने के लिए खानापूर्ति करने में जुटा है. जिसके तहत इन दरारों में डामर भरने का काम किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर दरार दिखाई ना दें. माल रोड ट्रीटमेंट को लेकर विभाग ने शासन को डीपीआर भेजी थी. जिसे तकनीकी खामी के चलते वापस भेज दिया गया है.बता दें लोअर माल रोड का 25 मीटर हिस्सा 18 अक्टूबर 2018 को भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद से लगातार माल रोड के विभिन्न हिस्सों में दरारें पड़ रही हैं. हालांकि, लोक निर्माण विभाग समय-समय पर इन दरारों को भरने का काम करता है. पांच साल बीत जाने के बावजूद भी अब तक सड़क का स्थाई ट्रीटमेंट कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिसके चलते लगातार माल रोड पर दरारें बढ़ रही हैं. जिससे शहर की ऐतिहासिक और ब्रिटिश कालीन माल रोड पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.