घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने के आरोप में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने पार्षद सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में बैराज कॉलोनी ऋषिकेश निवासी बबीता देवी ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात्रि पौने ग्यारह बजे वे अपने घर पर बच्चों के साथ बैठी थी। तभी उनका भाई रोता हुआ घर में आया। पूछने पर उसने बताया कि बैराज कालोनी में ही रहने वाले परवेज अंसारी ने शराब के नशे में उसकी पिटाई की। इसी बीच आरोपित प्रवेश, उसकी मां तथा स्थानीय पार्षद शौकत अली, गोलू व साजिया के साथ उनके घर पर आ धमके।
आरोप है कि उक्त व्यक्तियों ने घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को ईंट, लाठी व डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें उनकी मायके आई बेटी प्रिया, उसकी नौ माह के पुत्री, दूसरी बेटी अंजलि जो गर्भवती है, के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि पार्षद शौकत अली, पार्षद का दामाद परवेज अंसारी, पुत्री साजिया, समधन व पुत्र गोलू ने उन्हेें धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित परवेज अंसारी, उसकी मां, पार्षद शौकत अली, शौकत अली के पुत्र गोलू, व पुत्री साजिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पार्षद शौकत अली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी हैं।