बोर्ड परिक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' का नया संस्करण जारी किया है। किताब के नए संस्करण की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि एग्जाम वारियर्स का ताजा संस्करण छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बहुमूल्य इनपुट से समृद्ध है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एग्जाम वॉरियर्स के नए संस्करण में पर्याप्त नए हिस्से जोड़े गए हैं जो विशेष रूप से अभिभावकों और शिक्षकों को पसंद आएंगे। प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एग्जाम वॉरियर्स का नया संस्करण अब उपलब्ध है।