उत्तरकाशी : जनजाति महिला कल्याण एवं बालोत्थान समिति उत्तरकाशी से जुड़े पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग रखी।समिति की अध्यक्षा ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में सुनवाई शीघ्र ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा मिले। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है। अंकिता हत्याकांड से राज्य सरकार की सुरक्षा कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़े हो रहे हैं। यदि वास्तव में सरकार अंकिता को न्याय दिलाना चाहती है तो शीघ्र ही दोषियों को फांसी की सजा हो।