धर्मनगरी में शारदीय कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. महाशिवरात्रि से पहले कांवड़िया हरिद्वार पहुंचने लगे हैं और हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं. कावड़ यात्रा शुरू होने पर हरिद्वार में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. हालांकि अभी कम संख्या में कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल भरकर रवाना हो रहे हैं, लेकिन आने वाले तीन-चार दिनों में कांवड़ यात्रा जोरों पर चलेगी. कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है. यातायात प्लान तैयार किया है, ताकि शिव भक्तों को परेशानी न हो.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि से पहले हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यवस्थाओं को देखते हुए कई प्लान तैयार किए गए हैं. जिसमें ट्रैफिक प्लान पर ज्यादा फोकस है. उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. लगातार यात्रा के रूटों पर निरीक्षण का कार्य भी किया जा रहा है