Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Sep 2023 12:24 pm IST

ब्रेकिंग

लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू के खिलाफ चलेगा केस, तेजस्वी की चार्जशीट पर सुनवाई टली


पटना: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर लैंड फॉर जॉब्स मामले में केस चलेगा। केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) को इसकी मंजूरी केंद्र सरकार से मिल चुकी है। एक महीने पहले सीबीआई ने केंद्र से लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी थी।

CBI ने मंगलवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित लैंड फॉर जॉब्स केस में ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। जांच एजेंसी ने बताया कि हमने लालू के अलावा रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाने की इजाजत मांगी थी, जो फिलहाल नहीं मिली है। उम्मीद है कि एक सप्‍ताह में इजाजत मिल जाएगी।

तेजस्‍वी यादव के खिलाफ आज होने वाली सुनवाई टली

उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है। 21 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की गई है। सूत्रों की मानें तो लैंड फॉर जॉब्स मामले में यह नया केस है। पुराने केस में पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। नए केस में भी लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है।