मध्य प्रदेश के दतिया कस्बे में एक सरकारी कॉलेज में बुर्का और हिजाब पहने दो लड़कियों के सामने लोगों के एक समूह द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच का आदेश देते हुए मंगलवार को दोहराया कि 'मध्य प्रदेश में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.'