देर रात हरिद्वारा के ज्वालापुर क्षेत्र के मशहूर गीता राम हलवाई के घर का ताला तोड़ चोरों ने घर को खंगाला. लेकिन इसी दौरान शोर होने पर चोर मौके से भाग खड़े हुए. वहीं यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.बता दें कि देश-विदेश में अपनी रबड़ी और अन्य मिठाइयों के लिए विख्यात गीता राम हलवाई की दुकान एवं मकान कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला देवता में स्थित है. यहीं पड़ोस में इनका एक पुश्तैनी घर भी है, जहां पर गीता राम हलवाई खुद रहा करते थे. जबकि परिवार नए मकान में रहता था. बीती रात गीता राम हलवाई के बंद पड़े मकान का दो अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लिया और अंदर रखे सामान को पूरी तसल्ली के साथ खंगाला. लेकिन इसी दौरान मोहल्ले में शोर हो गया, जिसके चलते दो नकाबपोश चोर मौके से फरार हो गए. लेकिन चोरों की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.