Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 6:11 pm IST


रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में छात्रों ने किया प्रदर्शन


श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएससी तृतीय वर्ष का परिणाम में हुई कथित गड़बडी के विरोध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया। आक्रोशत छात्रों ने कहा कि यदि मामले का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय परिसर अगस्त्यमुनि में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बीएससी तृतीय के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि बीते दिनों श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के 110 बच्चों को फेल किया गया है।