उत्तरकाशी- सरस्वती विद्या मन्दिर चिन्यालीसौड़ में आचार्यो के लिए भारतीय संस्कृति को पोषक कैसे बनाये व छात्रों के लिए समसामयिक विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई। आचार्यों में नवीन पडियार व छात्रों में स्नेहा मेहरा प्रथम रहे।
शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता 2 चरणों मे हुई। प्रथम चरण में आचार्यों की पत्र वाचन प्रतियोगिता भारतीय संस्क्रति का पोषक कैसे बने विषय पर हुई । 5 आचार्यों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
समसामयिक विषय पर 10 छात्रों ने भाग लिया जिसमे स्नेहा पंवार प्रथम द्वीतीय आयुष नेगी व तृतीय सपना कैंतुरा रही।