हरिद्वार : जिला अस्पताल में इस सप्ताह मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पाएगी। जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब होने से शुक्रवार को कई मरीज बिना अल्ट्रासाउंड कराए वापस लौट गए। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने सोमवार को इंजीनियर के आने की बात कही है।जिला अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन बुधवार को खराब हो गई थी। जिसके चलते अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे कुछ मरीजों को बुधवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पाई थी। जबकि जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.चंदन मिश्रा ने गुरुवार तक अल्ट्रासाउंड मशीन के ठीक करने के लिए इंजीनियर के आने की बात कही थी। लेकिन कंपनी का इंजीनियर शुक्रवार को भी जिला अस्पताल की खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करने नहीं पहुंचा। जिसके चलते शुक्रवार को जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे लोगों के हाथ निराशा लगी।