उधमसिंह नगर-जिले के छह आयुर्वेदिक अस्पतालों में जल्द ही मरीजों को पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा मिलेगी। इसमें मरीजों के खून और मूत्र की जांच के बाद शुगर, टाइफाइफ मलेरिया जैसी बीमारियों का पता लगाकर उनका आयुर्वेद पद्धतियों से इलाज किया जाएगा। पहले चरण में ग्रामीण इलाकों में खुले छह आयुर्वेदिक अस्पतालों में 30 लाख रुपये के बजट से आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।