एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) मुसीबतों में घिरती हुई दिख रही है। पहले फिल्म को लेकर खबर आई थी कि इसकी रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है। 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म जर्सी अब 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की रिलीज की पोस्टपोन करने की वजह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश होना बताया जा रहा था। लेकिन अब खबर है कि फिल्म पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगा है। इस एंगल के सामने आने के बाद इसे ही फिल्म पोस्टपोन की वजह बताया जा रहा है।