लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में ग्रामीण के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.गौर हो कि लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी वकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों उनके पुत्र का गांव के ही दो युवकों के साथ झगड़ा हो गया था. जब वो इस झगड़े की जानकारी लेने दोनों युवकों के घर पहुंचा तो उनके परिजनों ने भी उनके साथ गाली-गलौच कर दी. इसके बाद वो अपने घर वापस आ गया.इतना ही नहीं इसके बाद फुरकान, सुहेल, सावेज और परवेज हाथ में लाठी डंडे और सरिये लेकर उनके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद चारों आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनके घर से बाहर निकल गए. इलाज कराने जाते वक्त भी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. पीड़ित ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.