एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए रिलीज डेट का खुलासा किया।
इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा
गांधी का किरदार निभाया है। नए टीजर में कंगना का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को
मिल रहा है। कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में एक्टिंग के
साथ-साथ निर्देशन भी कर रही हैं।
A protector or a Dictator? Witness the darkest phase of our history when the leader of our nation declared a war on it’s people.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 24, 2023
🔗 https://t.co/oAs2nFWaRd#Emergency releasing worldwide on 24th November pic.twitter.com/ByDIfsQDM7
24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म इमरजेंसी
बता दें कि इस फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे
बड़े कलाकार मुख्य भूमिका हैं। कंगना की ये मोस्ट अवेडेट मूवी इसी साल 24 नवंबर को
सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।