Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Jun 2023 1:42 pm IST

मनोरंजन

कंगना रनौत ने फिल्‍म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का किया ऐलान, देखिए जबरदस्‍त टीजर


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए रिलीज डेट का खुलासा किया।

इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। नए टीजर में कंगना का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिल रहा है। कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी कर रही हैं।

24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्‍म इमरजेंसी

बता दें कि इस फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका हैं। कंगना की ये मोस्ट अवेडेट मूवी इसी साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।