उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ है। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी सहित देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को धामों में पहुंच रहे हैं। हैरानी की बात है कि उत्तराखंड मौमस पर चेतावनी के बाद भी तीर्थ यात्रियों की आस्था बिल्कुल भी डिगी नहीं है। चारों धामों में आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है।
केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है। जबकि, बदरीनाथ, गंगोत्री-धामों में बारिश हो रही है। बारिश- बर्फबारी खराब मौसम के बावजूद भी दर्शन करने को तीर्थ यात्री भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। चार धामों में दर्शन करने को जा रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है सफर के दौरान वह अलर्ट रहें।
बारिश और बर्फबारी के बीच चारों धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में बर्फबारीके बावजूद यात्री लाइन में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। जबकि सोमवार को बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश में लोगों ने भगवान के दर्शन किए। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन अलर्ट जारी किया है।