Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Sep 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

फिल्म 'Thank God' का नया सॉन्ग ‘हानिया वे’ का टीजर आउट, मिले मिलियन व्यूज


अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टारर फिल्म 'Thank God'का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के दूसरे गाने ‘हानिया वे’का आज (मंगलवार) को टीजर आउट हो गया है। इस रोमांटिक सॉन्ग में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह की जोड़ी देखने को मिल रही हैं। 

बता दें कि, हानिया वे सॉन्ग को अपनी मधुर आवाज दी है जुबिन नौटियाल ने। जबकि गाने के बोल लिखे हैं Rashmi Virag ने, संगीत से सजाया है Tanishk Bagchi ने। यह पूरा गाना कल यानि 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

फिलहाल आपको बताते चलें कि,  फिल्म थैंकगॉड में अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ के किरदार में, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ की पत्नी और एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।  यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।