Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 7:30 am IST


अब नशा मुक्त होगा उत्तराखंड! दो महीने में एक करोड़ की ड्रग्स बरामद, 291 तस्कर गिरफ्तार


उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त करने की मुहीम के तहत 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' अभियान (Drugs Free Devbhoomi Campaign) तेज कर दिया गया है. इसी मुहिम के तहत बीते दो माह में देहरादून पुलिस ने धरपकड़ कार्रवाई को तेज (Dehradun Police intensified action) करते हुए 146 मुकदमे दर्ज कर 151 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. इतना ही नहीं इस कार्रवाई के दौरान 8 किलो 636 ग्राम चरस, 1 किलो 220 ग्राम स्मैक, 70 किलो गांजा, 13800 नशीली गोलियां, 10600 नशीले कैप्सूल और 140 नशीले इंजेक्शन भी बरामद (Police recovered drugs worth crores in two months) किए गए हैं. कब्जे में लिए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 42 लाख से अधिक आंकी गई है.