कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व और उसके आसपास के क्षेत्र में बाघ लगातार हमलावर हो गया था. बाघ को गुरुवार देर रात कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. रेस्क्यू किए गए बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया है. वहां इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.बता दें कि पिछले एक वर्ष से रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर बाघों का आतंक था. पिछले 1 वर्ष में बाघ 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. उसके साथ ही 1 से 2 लोगों को घायल भी कर चुके हैं. कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही रामनगर वन प्रभाग की टीम इस बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में जुटी हुई थी. गुरुवार देर रात पनोद नाले के पास से तीसरे बाघ को भी कॉर्बेट प्रशासन की टीम द्वारा ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. बता दें कि पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती और उनकी टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज किया.