पौड़ी-पोखड़ा ब्लाक में गुलदार एक बार फिर सक्रिय हो गया। डबरा गांव में दिनदहाड़े महिला पर हमला कर उसे मारने के बाद डबरा सहित अन्य आस-पास के गांवों के लोगों में गुलदार की दहशत बन गई है। गुलदार ने घर के पास ही खेत में काम कर रही गोदाम्बरी देवी को निवाला बना दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग रखी कि जब तक गुलदार को शूट करने के आदेश नहीं मिलते तब तक शव को नहीं उठाने दिया जाएगा। डीएफओ ने इस संबंध में पत्र भी भेज दिया है। वहीं पोखड़ा की घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक ने भी अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं।