रुद्रप्रयाग : 7 से 11 नवंबर तक अगस्त्यमुनि में लगने वाले पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्यौगिक विकास मेले को लेकर मेला समिति ने तैयारी बैठक करना शुरू कर दिया है। ताकि शरदोत्सव को भव्य संचालित किया जा सके।नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सभागार में वरिष्ठ व्यापारी शत्रुघन सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महोत्सव को भव्य बनाने एवं व्यापक स्वरूप देने पर चर्चा की गई। साथ ही समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई। साथ ही समितियों को यथावत रखने पर आम सहमति बनी। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के आयोजन के लिए एक शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से मिलेगा। मेले में सरकारी विभागों के स्टाल लगाने तथा अन्य सहयोग देने पर चर्चा करेगा। मेले में विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही महिला मंगल दलों एवं स्थानीय तथा राज्य स्तरीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी। सरकारी विभागों के साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही कई खेल प्रतियोगिताएं होंगी।