Read in App


• Tue, 3 Dec 2024 5:26 pm IST

वीडियो

कार शोकेस प्रतियोगिता: आभा मैसी ने किया AUTORAMA का आयोजन



देहरादून : 30 नवंबर को, एएम.ऑटोस्पोर्ट की संस्थापक आभा मैसी ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑटोरामा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कार शोकेस प्रतियोगिता शामिल थी, जिसमें डी.डन के साथ-साथ यमुनानगर, पिंजौर, दिल्ली, रुड़की से प्रतिभागी शामिल हुए। बाइक स्टंट अंकित भास्कर द्वारा किए गए, जो 326 सर्कल व्हील्स के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड धारक हैं। साहिल स्टंट, आयुष, अर्चित पंवार ने शानदार साइकिल स्टंट किए।

फ़्ली मार्केट लगाया गया था जिसमें भोजन, टैटू मंदिर, ब्रोनिक कपड़े और कई अन्य चीजें थीं।

प्रतियोगिता के निर्णायक राहुल बेदी थे और इसमें छह श्रेणियां थीं: इवेंट का मुख्य आकर्षण - रोअरिंग बीस्ट, ओल्ड स्कूल डोप, शानदार एसयूवी, ब्यूटी विद परफॉरमेंस और स्टॉक सेडान अनीश कंसल, राजपाल सिंह, अमरजीत सिंह, चंद्रेश, साहिल गुप्ता, आर्यमान शर्मा ने जीती। इस कार्यक्रम में सभी ऑटोमोटिव उत्साही लोग एकत्रित हुए और मोटरस्पोर्ट्स के प्रति जुनून को बढ़ावा दिया गया।