उत्तरकाशी-के साथ मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही भवनों पर भगवा झंडे फहराए। इसके साथ ही नवरात्र के प्रथम दिन जिले के देवी मंदिरों में दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
विक्रमी संवत 2078 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाते हुए लोगों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। भटवाड़ी में भाजपा नेता जगमोहन रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम एवं वंदे मातरम के जयकारे लगाते हुए भवनों पर भगवा ध्वज फहराए व लोगों को मिठाई बांटी। यहां मल्ला गांव स्थित चंदोमति माता मंदिर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के पहले दिन दर्शन एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष श्यालिकराम भट्ट, प्रीतम रावत, मनोजेंद्र रावत, ममलेश भट्ट, गौतम रावत, अभिषेक पंवार, राधे बिजल्वाण, दीपचंद रावत, रवि रावत आदि अनेक लोग मौजूद रहे।