DevBhoomi Insider Desk • Thu, 23 Feb 2023 12:30 pm IST
मनोरंजन
दिल दहला देने वाला है 'द पोप्स एक्सोरसिस्ट' का ट्रेलर, देखने के बाद बोले लोग- 'मजा आने वाला है'
हॉरर फिल्मों के शौक़ीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेकर्स ने 'द पोप्स एक्सोरसिस्ट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर काफी भयानक है जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे। यह फिल्म वेटिकन के चीफ एक्सोरसिस्ट फादर गेब्रियल एमोरथ की वास्तविक फाइलों पर आधारित है। फिल्म को जूलियस एवरी ने डायरेक्ट किया है।
वहीं, फादर की भूमिका में अकेडमी अवॉर्ड विजेता रसेल क्रो नजर आ रहे हैं। फिल्म की पटकथा माइकल पेट्रोनी और इवान स्पिलियोटोपोलस द्वारा लिखी गई है। ट्रेलर रिलीज होने के अब इस पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ''मैं इस फिल्म को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। मुझे यह बहुत पसंद आया है।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मजा आने वाला है।' इसके अलावा बहुत से लोग इस ट्रेलर पर हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।