Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 5:57 pm IST


रोडवेज की कई बसें नहीं चलने से यात्री रहे परेशान


अल्मोड़ा। नगर में रविवार को भी रोडवेज की कई बसों का संचालन नहीं हुआ। रोडवेज स्टेशन में यात्री बसों का इंतजार करते हुए देखे गए। सेवाएं रद्द होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज डिपो में लंबे समय से चालकों की कमी बनी है। इस वजह से आए दिन सेवाएं स्थगित हो रही है। रोडवेज स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक 12 बसों का चुनाव के लिए अधिग्रहण हुआ है। डिपो में लंबे समय से चालकों की कमी बनी है। कई बार मांग के बावजूद चालकों की तैनाती नहीं की जा रही है। चालकों की कमी से रविवार को रोडवेज की अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-लमगड़ा-बेतालघाट, अल्मोड़ा-मासी, अल्मोड़ा-अटपेसिया, अल्मोड़ा-बागेश्वर, अल्मोड़ा-देहरादून फर्स्ट, अल्मोड़ा दिल्ली फर्स्ट आदि सेवाओं का संचालन रद्द रहा। कई बसों का संचालन स्थगित होने से यात्रियों को दिक्कतें हुई। यात्री रोडवेज स्टेशन में बसों का इंतजार करते हुए देखे गए। यात्रियों ने कहा कि एन वक्त पर बसों का संचालन स्थगित होने के कारण परेशानियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने सभी रूटों पर बसों का नियमित संचालन करने की मांग की है।