रुद्रप्रयाग: विधानसभा चुनाव को लेकर रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल और उत्तराखंड क्रांतिदल के मोहित डिमरी और केदारनाथ विस में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुमंत तिवारी सहित कुल छह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। जबकि 5 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए। केदारनाथ विस के रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आप से सुमंत तिवारी और पीपूल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटि के मनोज कुमार ने नामांकन किया। इधर, रुद्रप्रयाग विस के रिटर्निंग ऑफिसर अपर्णा ने बताया कि कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से सुधीर रौथाण, उक्रांद से मोहित डिमरी, कांग्रेस से प्रदीप थपलियाल और न्याय धर्म सभा के लक्ष्मण सिंह रावत ने पर्चा भरा।