Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 2:00 pm IST


बारिश में भी लोगों ने उठाया रामलीला मंचन का लुफ्त


रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार को धनुष यज्ञ के साथ ही राम-सीता विवाह का मंचन किया गया। इस मौके पर बारिश और ठंड के बाद भी लोग बड़ी संख्या में रामलीला का भव्य मंचन देखने पहुंचे। दर्शकों ने महिला कलाकारों के अभिनय की खूब प्रशंसा की।श्री गणेश रामलीला समिति रुद्रप्रयाग की पहल पर रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में पहली बार दोपहर में चल रही रामलीला में लोग कलाकारों का हौसला बढ़ा रहे हैं साथ ही आयोजन की प्रशंसा कर रहे हैं। बारिश और कड़ाके की ठंड के बाद भी लोग रामलीला का आनंद लेने पांडाल में पहुंचे। इस मौके पर हरि सिंह पंवार, बलवीर सिंह पंवार, आचार्य दीपक नौटियाल, आशीष नौटियाल, प्रवीण सिंधवाल, गोपी पोखरियाल, बृजमोहन बिष्ट, सभासद लक्ष्मण कप्रवान, मुकेश सिलोड़ी, नवीन पोखरियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।