दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म मेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे देखकर फैंस के पसीने छूट जाते हैं। वहीं अब जाह्नवी के बारे में उनके भाई अर्जुन कपूर ने कुछ ऐसा बोल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी प्रेमिका मलाइका अरोड़ा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
अर्जुन ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू कहा कि- 'जाह्नवी कपूर बहुत ज्यादा इनसिक्योर हैं और काम की भूखी हैं, उसे अपनी क्षमता पर बिल्कुल भी यकीन नहीं है, यही वजह है कि वह बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं।' अभिनेता ने कहा, 'हालांकि जाह्नवी इस बात से बहुत ज्यादा कंफर्टेबल हैं कि वह किसकी बेटी हैं, ये जरूरी भी होता है, लेकिन उन्हें मजबूत रहना होगा।'
अर्जुन ने कहा, इतना जरूर कहूंगा कि जाह्नवी का फ्यूचर बहुत ब्राइट है क्योंकि वो रिस्क लेने से डरती नहीं हैं, हम दोनों जब भी साथ बैठते हैं तो फिल्मों के बारे में एक दूसरे से काफी बात करते हैं।'
इसके साथ ही उन्होंने अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के बारे में भी बात की। एक्टर ने कहा, हम दोनों एक दूसरे की लाइफ में बहुत अच्छी तरह से फिट होते हैं, समाज का कहना है कि हमारा रिश्ता काफी अलग है, अच्छी बात ये है कि मैं खुश होकर सो सकता हूं और खुश होकर जग सकता हूं।'