Read in App


• Sat, 4 May 2024 3:09 pm IST


आग से खराब हुई नैनीताल की हवा, औसत श्रेणी में पहुंचा AQI


नैनीताल : आग लगने से जंगल धधक रहे हैं। हर तरफ धुंध छायी हुई है। इससे हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। नैनीताल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक से गिरकर औसत श्रेणी में पहुंच गया है। नैनीताल वन प्रभाग के जंगलों में आग लगी है। यहां आग बुझा ने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा चुकी है, लेकिन अभी तक जंगल धधक रहे हैं। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नैनीताल वन प्रभाग में 29 जंगलों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, इसमें करीब 35 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। इससे हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित होने लगी है।उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए नैनीताल में उपकरण लगाए थे, उसमें 27 और 30 अप्रैल को जांच की गई। 27 अप्रैल को एक्यूआई 99 था, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है, जबकि 30 अप्रैल को एक्यूआई 101 पहुंच गया, यह औसत श्रेणी में आता है। अगर इसे पिछले साल 5 नवंबर से 19 नवंबर (दीवाली) के समय किए गए अध्ययन से तुलना की जाए, तो पांच दिन छोड़कर शेष नौ दिन एक्यूआई 61 से 89 के मध्य रहा था।