आइडियल आइसक्रीम ब्रांड के संस्थापक प्रभाकर कामथ का आज सुबह (3 बजकर 30 मिनट) निधन हो गया। उन्होंने 79 साल की उम्र में यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। दरअसल, कामथ 29 अक्तूबर को एक दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कामथ के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं।