बागेश्वर/कपकोट। जिस नगर में सरयू और गोमती जैसी दो-दो नदियां बहती हैं वहां पानी का इंतजाम करने के लिए लोग परेशान हैं। गर्मियों की दस्तक के साथ ही बागेश्वर और कपकोट में पेयजल संकट गहराने लगा है। लोग प्राकृतिक जल स्रोतों, हैंडपंपों के भरोसे हैं। किसी ने मजदूर लगा रखें हैं तो कोई रिक्शों से भी पानी ढोकर ला रहा है।
नदियों के नगर बागेश्वर में वर्षभर पानी का संकट रहता है। नगर की 30,000 आबादी को पीने का पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। बागेश्वर नगर को हर रोज 5.5 एमएलडी पानी की जरूरत है। नगर के लिए जखेड़ा, अमसरकोट, मंडलसेरा, मंडलसेरा आईवेल, कठायतबाड़ा, बिलौना पेयजल योजनाएं बनी हुई हैं। इन योजनाओं से सिर्फ तीन एमएलडी पानी मिल पाता है यानी हर रोज 2.5 एमएलडी पानी की कमी बनी हुई है। सेनौला, बिलौना रोड स्थित मांग के धारे के साथ ही नगर के हैंडपंपों में हर समय भीड़ लगी रहती है।