प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल में किए गए गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मंत्र के साथ कार्य कर रही है. आपको बता दें, कि भारतीय जनता पार्टी मंडल सोमेश्वर कार्यसमिति की बैठक विधायक रेखा आर्य के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को गिनाया गया. साथ ही कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर गरीब तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.