अमेरिका स्थित एक निजी साइबर सुरक्षा कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि चीन के सरकार प्रायोजित हैकर्स दक्षिण-पूर्व एशिया में सरकार और निजी क्षेत्र के संगठनों को व्यापक रूप से निशाना बना रहे हैं। इनमें बुनियादी ढांचे के विकास की परियोजनाओं पर बीजिंग के साथ करीबी रूप से संलिप्त संगठन भी शामिल हैं। साथ ही, ऐसे देश जो दक्षिण चीन सागर पर दावा जता रहे हैं वे भी हैकरों के निशाने पर रहे।