देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी, धनौल्टी और चकराता पर्यटकों के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते ठंड काफी बढ़ गई है। लगातार दो दिन बारिश हुई तो निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में होटल व्यवसायिओं ने पर्यटकों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। पर्यटकों को होटल व्यवसायी ऑफर भी दे रहे हैं। अगर आप इन क्षेत्रों में घूमने आ रहे हैं तो इसके अलावा भी कई और खूबसूरत जगह है जहां आप घूम फिर सकते हैं या परिजनों के साथ मंदिर जा सकते हैं।
देहरादून आये तो यहां भी जरूर जाए
क्लाउड एंड, भद्राज मंदिर, जॉर्ज एवरेस्ट, माल देवता, एफआईआर, सन्तला देवी, नाग देवता मंदिर, टपकेश्वर आदि जगह भी शायद आपको अच्छी लगेगी।