नैनीताल। उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में जल जीवन मिशन के तहत सर्विस डिलीवरी विषय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर व्यक्ति को रोजाना 55 लीटर शुद्ध जल मुहैया करने के लिए अपशिष्ट जल को शुद्ध करने, भूजल को रिचार्ज करने, बारिश के पानी को ट्रैप करने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए विभागों की जवाबदेही भी तय की गई।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आयुक्त और एटीआई के निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि जल ही जीवन की अवधारणा को धरातल में साकार करना होगा। उन्होंने इसके लिए समन्वय से काम करने पर जोर दिया। अकादमी के संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र ने मिशन की उपयोगिता की जानकारी दी और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।