उत्तराखंड भाजपा संगठन ने पीएम मोदी को देश के महा जनसंपर्क अभियान की रैली की शुरुआत उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र गुंजी से शुरू करने का न्योता दिया है. भाजपा संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली रैली को उत्तराखंड में आयोजित करने का विशेष निवेदन किया गया है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनौपचारिक बातचीत में बताया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति अपार स्नेह को देखते हुए पूरे प्रदेश की ओर से पीएम मोदी को उनके महा जनसंपर्क रैली को उत्तराखंड के गुंजी में आयोजित करने का निवेदन किया गया है. आपको बता दें पीएम मोदी अपने महा जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में एक जगह भव्य रैली करेंगे. वहीं, उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री से पिथौरागढ़ के सीमांत इलाके गुंजी क्षेत्र में रैली करने का आवेदन किया गया है. इस बारे में सीएम धामी भी अपने दिल्ली दौरे के दौरान खुद भी प्रधानमंत्री को न्योता दे चुके हैं.