Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Dec 2024 3:45 pm IST


टनकपुर: शारदा घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान ने डूबते युवक को बचाया


चंपावत: टनकपुर शारदा घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान हमेशा की तरह एक बार फिर शारदा नदी में डूबते युवक के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि लोहाघाट निवासी मुकेश उप्रेती शारदा नदी में नहाने गया था, तभी वो अचानक डूबने लगे. मुकेश उप्रेती को डूबता देख जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और मुकेश उप्रेती को बचाया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मामला गुरुवार पांच दिसंबर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उप्रेती टनकपुर में शारदा नदी के पास पर नहा रहा था. तभी वो नहाते हुए घाट से थोड़ा आगे चल गया, जहां उप्रेती दल-दल में धंसते डूबने लगा. अपने आप को डूबता हुआ देख उप्रेती बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. तभी उस पर जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान की नजर पड़ी.

रविंद्र पहलवान ने देरी किए बिना तुरंत नदी में छलांग लगाई और उप्रेती की बचाकर बाहर निकाला. मुकेश उप्रेती के साथ-साथ उसके दोस्तों ने भी रविंद्र पहलवान का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान अब कई लोगों को शारदा नदी में डूबने से बचा जा चुके हैं.

मां पूर्णागिरि मेले के दौरान ही तमाम लोग नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगते हैं. ऐसे समय में एक दिन में तीन से चार रेस्क्यू किया जाना रविंद्र पहलवान के लिए रोजमर्रा में शुमार है.