मध्यप्रदेश के खंडवा में चार साल की आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात के करीब 14 घंटे बाद मासूम बच्ची झाड़ियों में जख्मी हालत में मिली।
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले के पंधाना निवासी बच्ची दिवाली के कुछ वक्त पहले वह अपनी बुआ के साथ खंडवा के जसवाड़ी में एक गांव में आई थी। उसके फूफा एक खेत में काम करते हैं, खेत में बनी झोपड़ी में ही वह रहते हैं। खेत के पास बने एक ढाबे में काम करने वाला वेटर रात में बच्ची को झोपड़ी से उठा ले गया और अपने एक साथी के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने की नियत से गला दबाया और नशे की हालत में आरोपी बेहोश बच्ची को मरा समझकर झाड़ियों में ही फेंककर चले गए। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने आरोपी वेटर को तलाश कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।