Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Oct 2022 10:00 am IST

नेशनल

NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में छापेमारी जारी...


राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA ने आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में एक साथा छापेमारी शुरू की। 

दरअसल ये कार्रवाई देश में पनप रहे आतंकियों-अपराधियों-तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से की गयी है। इन एजेंसियों के देश-विदेशों में फैले गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए की जा रही है। एनआईए ने इस नेटवर्क के खिलाफ एक साथ कई राज्यों में कार्रवाई शुरू की।

बता दें कि, इससे पहले 14 अक्तूबर को भी एनआईए ने ड्रोन डिलिवरी केस को लेकर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले समेत कई जगहों पर छापामारा था। एनआईए ने ड्रोन डिलिवरी केस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। बीते नौ माह में पड़ोसी देश पाकिस्तान से 191 ड्रोनों आए हैं। 

बताते चलें कि, केंद्र सरकार को बीते दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों से इनपुट मिला था कि, पड़ोसी देश से ड्रोन के जरिए हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ सकती है। इधर, सोमवार को सीमा सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया था, जो भारत में पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसा था।