देहरादून। अगर आप किसी भी एप्प के माध्यम से पैसे की लेनदेन करते हैं तो जरा सावधान हो जाए। क्योंकि ठगों की नगर आजकल ऐसे एप्प पर भी है। नया मामला राजपुर छेत्र का है। जानकारी के अनुसार राजपुर रोड निवासी एक व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया तथा अवगत कराया गया कि उनको किसी अज्ञात व्यक्ति ने PhonePe कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फोन किया तथा बताया कि आपके द्वारा की गयी पेमेन्ट हेतु आपको PhonePe ऐप में ही कुछ और प्रोसेसिंग करनी होगी। उक्त की बातो मे आकर शिकायतकर्ता द्वारा अपनी सभी बैंकिंग डिटेल बतायी गयी जिस कारण उनके खातें से 03 बार में कुल 29999/- रुपये साईबर अपराधी द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिये ।