पौड़ी के दो छात्रों का राष्ट्रीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता मे चयन
पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी के के राजकीय हाईस्कूल कड़ईखाल के छात्र अनीष कुमार और ऋषभ रावत का अलग -अलग आयु वर्ग में राष्ट्रीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी गुजरात और लद्दाख़ में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। स्कूल के व्यायाम शिक्षक प्रमोद सिंह नेगी ने बताया कि अनीष कुमार और ऋषभ रावत ने बीते 12 से 14 सितंबर तक हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होने पर शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ ही छात्रों के परिवारों में खुशी का माहौल बना हुआ है। बताया कि हर वर्ष स्कूल के छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए होता है। कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा।