साल 2023 में संचालित होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस तैयारी करने लगी है. रुद्रप्रयाग पुलिस के आला अधिकारियों ने सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने यात्रा पार्किंगों में आ रही समस्याओं को दूर करने की बात कही.रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने सोनप्रयाग और एवं गौरीकुंड पहुंचकर पार्किंग, यातायात एवं यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीतापुर एवं सोनप्रयाग पार्किंग का निरीक्षण करते हुए व्याप्त कमियों को दूर करने, पार्किंगों तक पहुंचने के लिये बनी एप्रोच रोड को सही कराये जाने के सम्बन्ध में समय से सम्बन्धित विभागों को पत्राचार किये जाने के निर्देश दिये.