बिहार की राजधानी पटना में आये दिन कोई न कोई नया स्टार्टअप्स खुल रहा है। जैसे कि ऑर्गेनिक साबुन बनाने का स्टार्टअप, अलग-अलग चाय का स्टार्टअप, चाट और बिरयानी के साथ ही मखाना स्नैक्स आदि के स्टार्टअप लोगों के बीच काफी फेमस हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब यहां IIT की कॉफी नाम का स्टार्टअप भी शुरू हो गया है। आइये जानते हैं IIT की कॉफी स्टार्टअप के बारे में विस्तार से...
अन्य स्टार्टअप्स की तरह इस स्टार्टअप को भी तीन युवा दोस्त अतुल, अमन और उनकी एक अन्य दोस्त ने मिलकर शुरू किया है। अतुल ने IIT बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की है।
वे वर्तमान समय में माइक्रोसॉफ्ट में डेटा साइंटिस्ट का जॉब भी कर रहे हैं। वहीं अमन ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कंप्लीट किया और इसके बाद से MNC में नौकरी करने लगे। वहीं उनकी जो एक और दोस्त हैं वह अभी MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। एक बातचीत में अतुल ने बताया कि, 'IIT की कॉफी' बिहार में कॉफी कल्चर को बढ़ावा देने की एक अहम पहल है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें खुद कॉफी बेहद पसंद है और वे खुद से इसे बनाते भी हैं।