ऋषिकेश : मशहूर गीतकार व कवि कुमार विश्वास इन दिनों तीर्थ नगरी ऋषिकेश के प्रवास पर हैं। गुरुवार को उन्होंने परिवार के संग ऋषिकेश में शिवपुरी से मुनिकीरेती तक गंगा की लहरों में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया।
प्रसिद्ध गीतकार व कवि कुमार विश्वास बुधवार को अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने ऋषिकेश पहुंचे थे। बुधवार की सायं उन्होंने त्रिवेणी घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शिरकत की। उन्होंने गंगा आरती के दौरान मुख्य मंच से कुछ भजन भी गुनगुनाए। उन्हें देखने के लिए व सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।