Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Sep 2023 3:42 pm IST


जन्माष्टमी के लिए 20 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम


जोशीमठ। बदरीनाथ धाम में 6 सितंबर की मध्यरात्रि को कृष्ण जन्म कार्यक्रम का आयोजन होगा जबकि जन्माष्टमी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। जन्माष्टमी के लिए मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। जन्माष्टमी पर्व के लिए बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संख्या भी बढ़ गई है। कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठी रविंद्र प्रसाद भट्ट के साथ ही तीर्थपुरोहित मौजूद रहेंगे।