फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जिन्हें भूला पाना आसान नहीं होता। ऐसा ही कुछ तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विशाल की फिल्म की शूटिंग के वक्त भी हुआ है। बता दें कि विशाल की फिल्म मार्क एंटनी की शूटिंग के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं। यह वीडियो फिल्म के सेट से है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शूटिंग के दौरान किस तरह ट्रक बेकाबू हो जाता है और रोकने पर भी नहीं रुकता है। इसे देख कर सेट पर भगदड़ मच जाती है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस वीडियो देखकर यह समझ आता है कि खास तरह के इस ट्रक को दीवार तोड़कर अंदर आना था, लेकिन यह रुकता ही नहीं। दरअसल, किसी गड़बड़ी की वजह से ड्राइवर तर्क पर से कंट्रोल ही खो देता है जिससे वह सीधे आगे बढ़ता रहता है और जाकर दीवार से टकरा जाता है। फिल्म 'मार्क एंटनी' की बात करें तो इसे अधिक रविचंद्रन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में विशाल के साथ एस.जे. सूर्या, रितु वर्मा, अभिनया और सुनील लीड रोल में हैं।