Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 12:00 pm IST


रुद्रप्रयाग के रांसी गांव में शुरू हुई दिवारा यात्रा, सैकड़ों भक्तों ने अर्जित किया पुण्य


रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की आराध्य देवी व रांसी गांव में विराजमान भगवती राकेश्वरी के मंदिर में आयोजित पौराणिक मांगलिक जागरों का गायन, देव डोलियों के नृत्य व सामूहिक भोज के साथ संपन्न हो गया है. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया. पौराणिक मांगलिक जागरों के गायन के साथ ही भगवती राकेश्वरी की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां मंदिर गर्भगृह से सभा मंडप में विराजमान हो गयी है और आगामी 12 वर्षों में आयोजित होने वाली भगवती राकेश्वरी की दिवारा यात्रा का श्रीगणेश हो गया. रविवार दोपहर को देव डोलियों के नृत्य, शुद्धीकरण यज्ञ व सामूहिक भोज के साथ पौराणिक मांगलिक जागरों का समापन हुआ. मंदिर समिति अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने बताया कि पौराणिक मांगलिक जागरों के साथ ही भगवती राकेश्वरी की 12 वर्षों तक चलने वाली दिवारा यात्रा का श्रीगणेश हो गया है तथा आने वाले समय में भगवती नंदा के पौराणिक मांगलिक जागरों का आयोजन किया जायेगा.